मधेपुरा : केंद्र सरकार ने देश को बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिया- शत्रुघ्न साहू

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार दौरे पर विद्यालय, अस्पताल एवं जन संवाद यात्रा को लेकर रथ लेकर निकले हैं। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को पटना के कारगिल चौक से यह रथ निकला है। इस रथ को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में जा चुके हैं एवं अन्य जिलों, प्रखंडों एवं गांव में लेकर जाना है।

 उक्त बातें शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अभी केंद्र सरकार के द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पास किया गया है, जिस कारण केंद्र सरकार ने देश को बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिया है। बिहार के लोग भी चारों तरफ से उबल रहे हैं, सभी ओर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार इस मामले में बातचीत की जा रही है। जिसको लेकर 15 दिसंबर को पटना में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की जा रही है।

देखें वीडियो :

उन्होंने बताया कि बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर 18 दिसंबर को पटना के कारगिल चौक पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर एवं समाज को एकत्रित नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेंगे। क्योंकि केंद्र सरकार का रवैया पूरी तरह से देश को तोड़ने वाला है एवं गृह युद्ध में धकेलने वाला है। केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ नहीं किया, रोजगार के कुछ नहीं किया, देश के विकास के क्षेत्र में कुछ नहीं किया। लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर दोबारा भी सत्ता में आ गए। जब केंद्र सरकार ने कुछ किया नहीं तो, कोई नौजवान यह न पूछे कि मेरे शिक्षा का क्या हुआ, मेरे स्वास्थ्य क्या हुआ और मेरे रोजगार का क्या हुआ, इसे छुपाने के लिए एवं नौजवानों को गुमराह करने के लिए, नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है। नागरिकता संशोधन बिल लाकर यह देश को उलझाना चाहते हैं। एनआरसी हो या सीएबी, दोनों केवल देश को गुमराह करने के लिए लाया गया है। केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ देश को बांटना चाहती है, देश को तोड़ना चाहती है।

श्री साहू ने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी बिहार के जन-जन को बताएंगे, लोगों को संगठित करेंगे। अगर इन सब चीजों को लोगों को बताने में कामयाब हो गए तो विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के समय बिहार में नई राजनीतिक क्रांति होगी एवं आम आदमी पार्टी बिहार का विकल्प बनकर उभरेगा।

 मौके पर जोनल अध्यक्ष आनंद पटेल, जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष इं पुरुषोत्तम कुमार, जिला सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष आशीष ओम, संगठन सचिव अंकेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, ब्रजेश सागर, इश्लु सिंह, नगर अध्यक्ष संजीव यादव, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, संगठन सचिव राहुल कुमार, विजय यादव, युवा छात्र अध्यक्ष बाबू लाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School