मधेपुरा : पीयू छात्रसंघ चुनाव में जीत की ख़ुशी में जाप छात्र परिषद ने मनाया जश्न

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश की अध्यक्षता में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जीतने की खुशी में छात्र जाप के जिला इकाई द्वारा जश्न मनाया गया। छात्र जाप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।

 मौके पर जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि यह प्रचंड जीत से साफ जाहिर होता है कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने सेवा, संघर्ष और मदद करने वालो को चुनकर इतिहास लिखी है। पटना विश्वविद्यालय की जीत, आगे की राजनीति तय करेगी। यह तो आगाज है, आगामी दरभंगा विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय सहित विधानसभा चुनाव में जाप अपना परचम लहराएगा। नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने कहा कि जिस तरह सभी छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर भरोसा जताया है, यह काबिले तारीफ है, यह जीत संघर्ष की जीत है। छात्र छात्राओं के बीच रहकर हर संभव मदद करने वाले कि जीत है. युवा उपाध्यक्ष युवा रंजन और छात्र नेता सिंकु यादव ने कहा कि फर्जी छात्र संघ का सफाया हुआ है। अभी तो छात्र जाप पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ही है अव्वल आयी है, पूरा बिहार बांकि है।

मौके पर जिला महासचिव रोशन, अजय यादव, विवेक, संजीत आर्य, अभिनाश कुमार बिट्टू, अनुज आर्या, अरुणित झा, गुलजार, ई सुनील, ई मनीष मौर्या, नबाब सोनू, रौनक, सौरव सहित अन्य छात्र जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School