सुपौल : रामपुर में पनोरमा पब्लिक स्कूल, के भवन निर्माण का भूमिपूजन कर शिलान्यास

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित सिद्दीकी चौक से उत्तर एस-एच 91 किनारे शनिवार को पनोरमा पब्लिक स्कूल निर्माण की भूमिपूजन के साथ शिलान्यास, पनोरमा ग्रूप के निदेशक सह युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा एवं समाजसेवी कविता मिश्रा के द्वारा किया गया।

इस मौके पर जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के अलावे भारी संख्या में आमलोग शामिल हुए। कस्वाई इलाके में टू बी एफिलेटेड सीबीएसई दिल्ली से मान्यता प्राप्त इस विद्यालय भवन निर्माण के शिलान्यास होने से अभिभावकों में खुशी का माहौल है। राष्ट्रीय महासचिव श्री मिश्रा ने बताया कि आमलोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने संकल्प लिया है। 

संकल्प की इस कड़ी में सिद्दीकी चौक पर पनोरमा होस्पीटल के बाद अब पनोरमा पब्लिक स्कूल निर्माण की आधारशिला रखी गई है। मार्च 2020 तक स्कूल का निर्माण कर उसमें 2020/21 सेशन की पढ़ाई आरंभ कर दी जाएगी। आधूनिक सुविधा व संसाधन से लैश यह विद्यालय पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम होगा, जिसमें जीरो से 10 प्लस टू तक की पढ़ाई होगी। परंतु फिलहाल यहाँ जीरो से लेकर सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू होगी। स्कूल में कुशल शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षासेवा प्रदान की जाएगी।

इसके अलावे कंप्यूटर, लैब, लेबोरेट्री, नृत्यकला, खेलकूद आदि विषयों की भी शिक्षा देने की व्यवस्था रहेगी। बच्चों को घर से स्कूल लाने और पहूंचाने के लिए बस की व्यवस्था रहेगी। श्री मिश्रा ने बताया कि स्कूल में नामांकन और शिक्षा ग्रहण के लिए न्यूनतम राशि तय की गई है, ताकि गरीब और सामान्य वर्ग के अभिभावक भी अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दे सकेंगे, ताकि उन परिवारों के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को पुरा कर सके जिनके अभिभावक की आर्थिक स्थिति सही नहीं है।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, शिशुपाल सिंह बच्छावत, राजद नेता मो हसन अंसारी, बबलु कुसियैत, उदितनारायण यादव, ललन यादव, अकिल अहमद, राजु खान, भवेश यादव, ललन भुस्कूलिया, ललन भगत, नागेश्वर भुस्कूलिया, अरविंद यादव, सुशील मंडल, कालीकांत झा, रिकु मिश्रा, सोनू झा, झब्बु झा, संजीव ठाकुर, मो सुल्तान, मो रहुल्लाह, सुशील मिश्र आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School