मधेपुरा/बिहार : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को सुनिश्चित है। राज्यपाल सचिवालय राजभवन पटना के पत्रांक के आलोक में अधिसूचित की गई है। इस बावत विश्वविद्यालय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
इस अवसर पर राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान मुख्य अतिथि सह अध्यक्ष होंगे, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णानंदन प्रसाद वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग के पूर्व कुलपति एवं नैक के पूर्व निदेशक डा एएन राय सम्मानित अतिथि होंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय स्वागत भाषण देंगे और विश्वविद्यालय का प्रगति-प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।
दीक्षांत समारोह के आयोजन समिति की लगातार बैठकें हो रही है। शुक्रवार को भी कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय में बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने कहा कि तृतीय दीक्षांत समारोह को द्वितीय दीक्षांत समारोह की तरह ही शानदार एवं यादगार बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
नौ कमेटियों का हुआ गठन, कुलपति ने ससमय कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश : समारोह के सफल आयोजन के लिए नौ कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमें अनुश्रुवन समिति, प्रमाण-पत्र तैयारी समिति, कार्यक्रम प्रबंधन समिति, स्वागत समिति, विद्वत परिधान समिति, अतिथि सत्कार एवं भोजन समिति, सुविधा एवं परिवहन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति और प्रेस समिति शामिल है। विश्वविद्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर सभी पदाधिकारियों तथा दीक्षांत समारोह के लिए गठित उपसमिति के सदस्यों को निदेशित किया गया है कि दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी कार्य ससमय पूर्ण किए जाएं।
इस समारोह में दिसंबर 2018 से लेकर अब तक के पीएचडी डिग्री धारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा एमए 2017 और एमडी एवं एमएस 2019 की डिग्री प्रदान की जाएगी। इस के लिए आवेदन की तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, डीएसडब्लू डा शिवमुनि यादव, सीसीडीसी डा भावानंद झा, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, सीनेटर डा नरेश कुमार, आरजेएम काॅलेज की प्रधानाचार्य डा रेणु सिंह, उप कुलसचिव अकादमिक डा एमआई रहमान, जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, बिमल कुमार आदि उपस्थित थे।