मधेपुरा : बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर के 64 वीं पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई द्वारा बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर के 64 वीं पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया ।

इस अवसर पर अभाविप के विभाग संयोजक अभिषेक यादव एवं बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे । उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था । श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था । वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे ।

वहीं अभाविप के नगर मंत्री अमोद आनंद एवं सह-मंत्री सौरभ ने कहा जिस तरह बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर ने गरीब, दलित, पिछरो, कमजोर तवको को भारतीय संविधान द्वारा समान अधिकार दिलाया है । आज बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर के नाम पर जिस तरह से राजनीतिक कर रहे है वो बहुत की दुभयपूर्ण है । कुछ राजनीतिक दल जिस तरह समाज को बांटने का काम कर रहे है उसको लेकर अभाविप समाज में समरसता और एकता लाने को प्रयासरत है ।

 इस अवसर पर अभाविप के नगर सह-मंत्री दिलीप दिल, पिंटू यादव, चंदन कुमार, अमित यादव, अंशु कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School