मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के परिसर में बागवानी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । गुरुवार को बीएनएमयू के उत्तरी परिसर स्थित स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के कैंपस में बागवानी का कार्य शुरू हुआ । इस बागवानी में कई तरह के पुष्प पौधे लगाए गए । जिसमें कुछ सदाबहार एवं कुछ सीजनल पौधे हैं । इस बागवानी कार्यक्रम में बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारुख अली भी शिरकत किए ।
प्रति कुलपति प्रो फारुख अली ने भी खुद पौधे लगाए । उन्होंने कहा कि हरेक मानव को पौधे लगाना चाहिए और यह हमारा कर्तव्य भी है । जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित एवं स्वच्छ रह सके । राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह राजनीति विज्ञान के डीन डा एलएचएस जौहरी ने बताया कि “जल, जीवन और हरियाली” कार्यक्रम के तहत ये कार्य किया जा रहा है । इस नेक कार्य करने के लिए कुलपति का भी शुभेच्छा प्राप्त है । डा एलएचएस जौहरी ने कहा कि मेरी खुद ये मंशा रही है कि राजनीति विज्ञान परिसर सदा हरा-भरा रहे ।
मौके डा नरेश कुमार, डा बिनोद झा, प्रो कैलास प्रसाद, डा मनोरंजन प्रसाद, डा पीएन सिंह, यतेंद्र कुमार मुन्ना सहित सभी विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे । राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा एलएचएस जौहरी ने सबों के प्रति आभार व्यक्त किया ।