मधेपुरा : हरेक मानव को पौधे लगाना चाहिए, यह हमारा कर्तव्य भी है- प्रति कुलपति

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के परिसर में बागवानी कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैगुरुवार को बीएनएमयू के उत्तरी परिसर स्थित स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के कैंपस में बागवानी का कार्य शुरू हुआइस बागवानी में कई तरह के पुष्प पौधे लगाए गएजिसमें कुछ सदाबहार एवं कुछ सीजनल पौधे हैंइस बागवानी कार्यक्रम में बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारुख अली भी शिरकत किए

 प्रति कुलपति प्रो फारुख अली ने भी खुद पौधे लगाएउन्होंने कहा कि हरेक मानव को पौधे लगाना चाहिए और यह हमारा कर्तव्य भी हैजिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित एवं स्वच्छ रह सकेराजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह राजनीति विज्ञान के डीन डा एलएचएस जौहरी ने बताया कि “जल, जीवन और हरियाली” कार्यक्रम के तहत ये कार्य किया जा रहा हैइस नेक कार्य करने के लिए कुलपति का भी शुभेच्छा प्राप्त है डा एलएचएस जौहरी ने कहा कि मेरी खुद ये मंशा रही है कि राजनीति विज्ञान परिसर सदा हरा-भरा रहे  ।

 मौके डा नरेश कुमार, डा बिनोद झा, प्रो कैलास प्रसाद, डा मनोरंजन प्रसाद, डा पीएन सिंह, यतेंद्र कुमार मुन्ना सहित सभी विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थेराजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा एलएचएस जौहरी ने सबों के प्रति आभार व्यक्त किया


Spread the news
Sark International School