मधेपुरा : छात्र राजद ने फूंका मुख्यमंत्री पुतला

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईशा असलम के आवाहन पर जिला मुख्यालय स्थित कालेज चौक पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव के नेतृत्व में नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जोरदार नारे लगाए गए ।

 मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डा विद्यानंद विधाता ने कहा कि नीतीश कुमार विचारधारा के बल पर नहीं बल्कि पटना छात्र संघ चुनाव लाठी-डंडे एवं अवैध हथियार से जीतना चाहती है, जिसका जवाब पटना विश्वविद्यालय के छात्र वोट की चोट पर देगी । वही जापानी यादव, नीतीश यदुवंशी एवं माधव कुमार ने कहा कि बिहार में हर तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है । बिहार सरकार छात्रों का मानसिक एवं शारीरिक शोषण करने पर तुली हुई है । इससे ऐसा लगता है कि बिहार सरकार की गरीब, वंचित, शोषित समुदाय को पढ़ने लिखने से रोकने की सोची समझी साजिश है । बेतहाशा शिक्षण संस्थान में शुल्क बढ़ाना सरकार के शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है ।

सदर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू यादव, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, सिंघेश्वर प्रखंड अध्यक्ष मो शमीम राज, जिला उपाध्यक्ष आशीष आदर्श एवं प्रवीण यादव ने कहा कि सरकार हर तरफ तथा सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है । सरकार आम जनता तथा बहू बेटियों को सुरक्षा देने में असफल साबित हो चुकी है ।  बिहार के बक्सर की घटना पर बिहार सरकार का मौन रहना दर्शाता है कि सरकार के संरक्षित एवं पोषित में ही बिहार के बक्सर में घटना को अंजाम दिया है ।

अमरेश कुमार, अरुण कुमार अभिलाष यदुवंशी, अक्षय कुमार, नगर सचिव एजाज अहमद एवं सदर प्रखंड महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी को बचाने में ही अस्त व्यस्त रहती है । पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना का चक्कर सृजन घोटाला तथा बालिका गृह मुजफ्फरपुर से बचने की वजह से कर रहे हैं ।

 मौके पर दिव्यांशु कुमार, विकास कुमार, मौसम कुमार, ज्योतिष कुमार, नवनीत यादव, बसंत यादव, ज्योतिष कुमार, संजीत सिंह यादव, हिमांशु यादव, अक्षय कुमार, भवेश यदुवंशी, मो संजार सहित अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School