दरभंगा/बिहार : आगामी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दरभंगा के मुर्तुज़ापुर गाँव के दौरे को लेकर छोटे से लेकर आला अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है। यहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का पिछले एक पखवाड़ा से जमघट लगा हुआ है। अधिकारीगण तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव को चकाचक करने में पिछले एक पखवाड़ा से लगे हुए हैं। यूं कहें तो इस गांव में अभी विकास की गंगा बह रही है। हर विभाग अपने-अपने जिम्मे के कार्य को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारने में लगे हुए हैं।
स्वयं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. कई बार इस गांव में पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की। हर घर जल का नल योजना, तालाबों की उड़ाही, वृक्षारोपण, नलकूपों को बिजली, गांवों में पुराने जर्जर तारों को बदलना, तालाबों का सौन्दर्गीकरण, शौचालय निर्माण, गरीबों का आवास, सड़क बनाने में प्रशासन पूरी शक्ति झोंक दिया है। आलम यह है कि आस-पास के अन्य गांवों में जलन पैदा होने लगी है। लोग कहने लगे हैं कि काश मुख्यमंत्री उनके गांव आते, तो वहां भी इसी तरह का विकास होता। जदयू विधायक सुनील चौधरी, जदयू से जुड़े दर्जनों नेता भी मुर्तुजापुर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।
इस यात्रा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., एसएसपी बाबूराम, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो के अलावा बुनीपुर अनुमंडल, प्रखंड, अंचल, बिजली विभाग के अलावे जिला के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की।