दरभंगा : मजह 24 घंटे में दरभंगा पुलिस ने जदयू नेता हत्याकांड का किया खुलासा, अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर जदयू नेता मो.सैफ उर्फ मुन्ना हत्याकांड का उद्भेदन किया। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमीरूल तथा उसके एक साथी अलाउद्दीन को पटना स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह दिल्ली भागने की तैयारी में था। आगे उन्होंने कहा कि हत्या में उपयोग किये गये पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। इस हत्याकांड में चालक भी शामिल था जिसे 50 हजार का प्रलोभन देकर योजना में शामिल किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि चालक के निशानदेही पर मृतक का शव स्कॉर्पियो और गाड़ी में रखे एक लाख 32 हजार की राशि भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अमीरूल ने पुलिस को हत्या के कारणों के संबंध में जो बताया है वह चौकाने वाला है। अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि रब्बानी की बहन दो माह से गायब थी और मृतक मो. सैफ पर उसे गायब करने का आरोप लगाया था। साथ ही मृतक ने 2013 में अमीरूल को हत्या के मामले में फंसाया था और इसी को लेकर दुश्मनी चल रही थी। पुलिस ने मृतक और गिरफ्तार अपराधी दोनों के आपराधिक सूची भी जारी की है। इस संबंध में अशोक पेपर मिल थाना में कांड संख्या- 180/19 धारा 302/201, 120बी/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।


Spread the news
Sark International School