मधेपुरा : बीपीएससी द्वारा 15 शिक्षकों का चयन

टीआरटी तस्वीर
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बीपीएससी द्वारा 15 शिक्षकों का चयन किया गया। बीएनएमयू अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में स्वर्ण मणि ने अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपना योगदान महाविद्यालय प्राचार्य डा केपी यादव के समक्ष लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डा केपी यादव ने कहा कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में इतिहास विषय में पद खाली था।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का सौभाग्य है कि बीएनएमयू अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय से पढ़ी लिखी छात्रा, आज ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में योगदान दी है। अब इतिहास विषय की पढ़ाई सुचारू रूप चलेगी और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा अवसर होगा। योगदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राचार्य ने कर्मचारी रूम ले जाकर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से स्वर्ण मणि का परिचय कराया।

 मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, नरेश यादव, इतिहास विभाग के एचओडी गजेन्द्र यादव, राजनीति विज्ञान के एचओडी सह सीनेट व सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान, अपूर्व कुमार मल्लिक, राजनीति विज्ञान विभाग के रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, शिक्षक सुशांत कुमार उर्फ बमबम यादव, खुशबू शुक्ला, प्रकृति कुमारी, डा मिथिलेश कुमार, डा मनोज कुमार, डा वीणा कुमारी, डा रोहणी कुमारी, डा मुमताज आलम, डा उपेन्द्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार, हिमांशू राज, सुनील, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने अस्सिस्टेंट प्रोफेसर स्वर्ण मणि को ढेर सारी बधाई दी।

बीएनएमवी कॉलेज में भी सहायक प्राध्यापक ने लिया योगदान : वहीं मंगलवार को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में बीपीएससी से चयनित डा प्रभाकर कुमार और प्रो अनिल कुमार ने इतिहास विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में योगदान दिया। वहीं इससे पूर्व सोमवार को डा आनंद कुमार ने राजनीति विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में योगदान दिया था।

मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा पीएन पीयूष, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा जटाशंकर यादव, सचिव डा अरविंद कुमार, डा नारायण कुमार, डा राजेंद्र प्रसाद यादव, डा विजय कुमार यादव, डा अशोक कुमार, प्रो जीएल, प्रो शोभानंद शंभू, डा राधाकांत दास, प्रो शोभा कांत कुमार, प्रो शिफालीका, प्रो ब्रह्मानंद, प्रो किशोर कुमार, डा मनोज कुमार मंडल, डा ब्रजेंद्र प्रसाद, डा कौशल किशोर गुप्ता, रवि कुमार, उत्तम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। महाविद्यालय परिवार द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी गई।

 मालूम हो कि बीएनएमयू कुलसचिव कार्यालय से पत्र जारी कर विवेक कुमार को एमएलटी कॉलेज सहरसा, संतोष कुमार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा, अनिल कुमार को भूपेंद्र नारायण मंंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा, प्रीति कुमारी को एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर सुपौल, मनीष कुमार को केपी कॉलेज मुरलीगंज, अर्चना चौधरी को पीजी सेन्टर सहरसा, प्रभाकर कुमार को भूपेंद्र नारायण मंंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा, स्वर्ण मणि को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, मधुलिका सिंहा को आरजेएम कॉलेज सहरसा, अमिश कुमार को आरएम कॉलेज सहरसा, अमरेन्द्र कुमार को केपी कॉलेज मुरलीगंज, संजीव कुमार को एमएचएम कॉलेज सोनबरसा सहरसा, मो तौकीर हासिम को एचपीएस कॉलेज निर्मली सुपौल, दीपक कुमार को बीएसएस कॉलेज सुपौल, अरुण कुमार महतो को एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज में पदभार ग्रहण करने को कहा गया था। जिस निर्देश के आलोक में स्वर्ण मणि ने मंगलवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में पदभार ग्रहण किया।


Spread the news
Sark International School