मधेपुरा :  डा प्रियंका रेड्डी और बक्सर की पीड़िता को न्याय की मांग  

टीआरटी तस्वीर
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर कैंडिल जलाकर डा प्रियंका रेड्डी और बक्सर की पीड़िता को श्रद्धांजलि दिया और न्याय की मांग किया। मौके पर उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि हैदराबाद में डा प्रियंका रेड्डी और बक्सर में हुई दरिंदगी के लिये जितना जिम्मेवार हमारा समाज है, उतना ही देश की शाषण और प्रशासन व्यवस्था भी जिम्मेवार है। आज समूचे देश में रोज सिलसिलेवार तरीके से सैकड़ो बलात्कार और हत्याए की खबरें आ रही हैं। यह सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नीति की पोल खोल रहा है। निश्चित रूप से इस तरह के घटनाएं बढ़ने के लिये केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेवार है। जिन्होंने बलात्कार के आरोपियों और महिलाओं पर गलत बयानबाजी करने वाले लोगो को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर और ठोस कार्यवाई नहीं कर इस तरह के तत्वों की हौशला अफजाई करते हैं। जिसके कारण दिनों-दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

निशांत यादव ने कहा कि मनुस्मृति को मनाने वाले लोग जबतक देश के शाषण और प्रशासन में रहेगा तबतक महिलाओं को उपभोग की वस्तु ही समझी जाएगी। आरएसएस और भाजपा नेताओं के बयान मनुस्मृति के फार्मूले को दर्शाता है। निशांत यादव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार ठोस कानून बनाकर इस तरह की घटनाओं पर लगाम लागये और बलात्कारियो को फांसी की सजा दी जाए। छात्रनेता वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय वो बहुत कम ही होगा। निश्चित रूप से दोषियों को फाँसी की सजा दी जाय।

मौके पर एनएसयूआई विवि अध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष सौरव यादव, कौशल कुमार, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, विकाश कुमार, अमित कुमार , सूरज, पप्पू, सारंग तनय, पिंटू यादव, बिपिन, रमन, सिंटू कुमार, दिलखुश, अफरोज, मन्नान, राहुल, रहमत, दीपक, प्रिंस, रोशन, अरमान अली, मनीष, प्रीतम समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School