सुपौल : पैक्स चुनाव को लेकर छातापुर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललितनारायण मिश्र सभागार में सोमवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स निर्वाचन 2019 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई । दो से चार दिसंबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष पद एवं सदस्यों के पद हेतू प्रत्याशियों ने अपना नमांकन का पर्चा दाखिल किया ।

जिसमें 23 में 15 पैक्स के अध्यक्ष पद पर प्रथम दिन कुल 27 अभ्यर्थियों ने नमांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि विभिन्न कोटि के सदस्य पदों के लिए कुल 27 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन भरा, सभागार में नामांकन के लिए एआरओ के नेतृत्व में अलग अलग चार काउंटर लगाये गये थे, काउंटर पर प्रक्रिया निष्पादन के लिए विभिन्न विभाग के कर्मियों की प्रतिनियूक्ति की गई थी । प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेटिंग कराई गई थी । जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस सशस्त्र बल की तैनाती देखी गई। प्रखंड कार्यालय परिसर का बाहरी हिस्सा विभिन्न उम्मीदवारों के दर्जनों समर्थकों एवं प्रस्तावकों से पटा हुआ था । वहीं कई प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाकर ख़ुशी का इजहार किया।

प्रखंड कार्यालय के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए झखाड़गढ पैक्स से चार लक्षमीपुर खूंटी एवं ठूंठी पैक्स से तीन तीन, डहरिया, ग्वालपाड़ा, उधमपुर, रामपुर व जीवछपुर पैक्स से दो-दो तथा छातापुर, माधोपुर, लालगंज, लक्षमीनियां, बलुआ, घीवहा, राजेश्वरी पश्चिम पैक्स से एक-एक प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। मुख्य प्रत्याशियों में व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, पूर्व उप प्रमुख रमेश कुमार मुखिया, गणेश झा, मो फिरोज, रंजित कुमार सुमन उर्फ बबलू कुसिहैत आदि शामिल हैं ।

स्थल पर आरओ सह आरडीओ अजीत कुमार सिंह, एआरओ बीएसओ अमर कुमार शर्मा, सीडीपीओ कोमा कुमारी, बीईओ रामनारायण मेहता, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार, डंडाधिकारी सह मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, एसआई सुरेश प्रसाद, एएसआई सुधीर प्रसाद, पंकज कुमार आदि मौजूद थे और पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी ।


Spread the news
Sark International School