नालंदा : RLSP नेता के घर ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता सोनू कुशवाहा के घर में चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर 10 लाख के सामानों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जाता है कि सोनू कुशवाहा कुछ समय से दिल्ली में थे वहां से वापस जब घर लौटे तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है, घर के सारा सामान बिखरा हुआ है। सोनू कुशवाहा ने बताया कि घर में रखे 6 लाख नगद रुपए 2 लाख के जेवरात और घर के कीमती कपड़े चोरों ने ले जाने में सफल रहे लगभग 10 लाख की संपत्ति की चोरी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी परिवार के सदस्य दिल्ली गए हुए थे उसी दौरान यह घटना घटी।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी प्राप्त की। RLSP नेता सोनू कुशवाहा के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुटी है और चोरों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है समाचार संकलन तक किसी की गिरफ्तारी की कोई भी सूचना नहीं थी।

ज्ञात हो इन दिनों जिलों में चोरी की घटना में काफी तेजी इसके साथ बढ़ोतरी हुई है और आए दिन जिले में किसी न किसी थाने की में चोरी की घटना होती रहती है।


Spread the news
Sark International School