सुपौल : उपभोक्ताओं के बीच पाॅश मशीन की दी गई जानकारी

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के झखाड़गढ पंचायत में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली उपभोक्ताओं के बीच पाॅश मशीन के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ बीएसओ अमर कुमार शर्मा एवं डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा ने संयूक्त रूप से किया।

बीएसओ श्री शर्मा ने कहा कि राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने तथा उपभोक्ताओं को माहवार योजना लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी दूकानों में पाॅश मशीन उपलब्ध करा दिया गया है। दिसंबर माह से पाॅश मशीन से वितरण व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा । सभी उपभोक्ता अपने आधार कार्ड की फोटो काॅपी डीलर के पास अवश्य जमा कर दें। पाॅश मशीन संचालन के लिए उसे जीओ, वाईफाई अथवा ब्राॅडबेंड से कनेक्ट किया जाएगा । कहा कि जिस प्रकार बैंक में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और आपके अलावे दूसरा कोई व्यक्ति नहीं निकाल सकता, ठीक उसी प्रकार अब आपका राशन भी सुरक्षित रहेगा । लेकिन माह के अंदर ही आपको अपना राशन प्राप्त कर लेना होगा । अन्यथा उस माह का आपका आवंटन लेप्स हो सकता है, पाॅश मशीन में केरोसिन वितरण को फिलहाल नहीं जोड़ा गया है, पूर्ववत व्यवस्था के तहत ही केरोसिन मिलता रहेगा ।

डीलर गणेश झा ने कहा कि इंटरनेट एवं लिंक फेल रहने की स्थिति में राशन वितरण में दिक्कत हो सकती है । लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को राशन जरूर मिलेगा इसके लिए धैर्य रखना होगा।

मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रकाश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह, मो कलाम, जयप्रकाश सिंह वन, जयप्रकाश सिंह टू, पैक्स प्रबंधक दिनेश प्रसाद सिंह, उप मुखिया प्रमोद सिंह, पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, वार्ड सदस्य भीमशंकर पासवान, मो हसन, उसमान मंसुरी, कमलेश्वरी यादव, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद थे। वहीं रामपुर पंचायत के सरकार भवन में भी वार्ड सदस्या आशा देवी के अध्यक्षता में डीलर अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे । जहा उनके द्वारा पाॅश मशीन के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया ।


Spread the news
Sark International School