मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा तृतीय दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को सुनिश्चित है। इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। सभी समितियांं अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लगी है। इसी कड़ी में प्रेस समिति की बैठक गुरूवार को संयोजक प्रो डा एमआई रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
समिति ने सर्वप्रथम दीक्षांत समारोह को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस समारोह से संबंधित जितने भी मुद्रण कार्य होने हैं, उन सबों की जिम्मेवारी प्रेस समिति निभाएगी। मुद्रण कार्यों के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया कि फ्लेक्स, प्ले कार्ड, बैनर, विनाइल स्टीकर, डिजिटल पोस्टर, वैच आदि का मुद्रण कराया जाएगा. विश्वविद्यालय कर्मियों एवं पदाधिकारियों के आई कार्ड, विजिटर्स कार्ड, वॉलिंटियर्स कार्ड, व्हील पास, राइटिंग पैड, कुलाधिपति एवं कुलपति के अभिभाषण की बुकलेट, कुलसचिव द्वारा जारी कार्य विवरणी, प्रति कुलपति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, शपथ पत्र, विश्वविद्यालय कैलेंडर आदि का मुद्रण कराने पर विचार किया गया।
इस बात पर भी चर्चा की गई कि कुलपति कार्यालय एवं प्रति कुलपति कार्यालय का डिजिटल साइन बोर्ड भी बनवाया जाए। इन कार्यों को समिति ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया और इसकी स्वीकृति के लिए कुलसचिव के माध्यम से कुलपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैठक में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, अकादमी शाखा के सहायक विमल किशोर विमल, कुलपति कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सीएस पांडेय एवं विश्वविद्यालय के स्टोर कीपर विमल कुमार उपस्थित थे।