सुपौल : बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी के तत्वावधान प्रखंड के रामपुर पंचायत सरकार भवन में आयोजित दो दिवसीय मुखिया, पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक का प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ ।

इस प्रशिक्षण में मौजूद मुखिया, पंचायत सचिव लेखापाल, आईटी सहायक कार्यपालक सहायक को बुनियादी लेखा कि तकनीकी रूप से प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । प्रशिक्षक डीपीएम राजकुमार पासवान, बीपीआरओ माघवेंद्र कुमार व प्रशिक्षक फहामुद्दीन अंसारी अंजुम एवं राजेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उदेश्य पंचायत में हो रहे विकासात्मक कार्यों में पारदर्शिता लाना है, साथ ही नैतिक मूल्यों एवं मेनेजमेंट सिस्टम, चेकबुक व कैशबुक वाउचर एवं जीपीएमएस के संदर्भ में जानकारी दी गई ।

स्थानीय मुखिया कुलशुम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पंचायतों के कामकाज में गति के साथ पारदर्शिता आयेगी।

 मौके पर माधोपुर मुखिया सरयूग प्रसाद मंडल, डहरिया मुखिया पंकज कुमार यादव, महम्मदगंज मुखिया कुमारी कस्तुरी, मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम, ब्लाॅक फेसिलेटर सौरभ कुमार, रौशन कुमार, मो हासीम, कुंदन कुमार, डोमी राम, शालीग्राम मेहता, मो सद्दाम हुसैन, खुशबु, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School