सुपौल : अखिल भारतीय सिंदुरिया बनिया एवं कैथ बनिया वैश्य जिला इकाई की बैठक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित भागवतपुर गांव में अखिल भारतीय सिंदुरिया बनिया एवं कैथ बनिया वैश्य जिला इकाई का कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता भूतपूर्व सेवानिवृत्त शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण दास के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विनोद दास ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए संगठन का रूप दिए जाने की बात रखी ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक आवाज में कहा कि आज सभी जाति की अपनी हैसियत देश में है, लेकिन हम लोगों को अलग-अलग रहने के कारण किसी भी राजनीतिक दल में भागीदारी नहीं मिलती है । इसलिए हम सभी एकजुट होकर आवाज उठायें ताकि किसी भी राजनीतिक दल को अपनी औकात का पता चल सके और मेरी भी भागीदारी अपने पार्टी में बढ़-चढ़कर देने का काम करेंगे। वहीं वक्ताओं ने कहा कि संगठन मजबूती के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों में संगठन का कार्ययुद्ध स्तर पर किया किया जाएगा, जिसके बाद राज्य स्तरीय संगठन का चयन होगा, इसके बाद राज्यस्तरीय बैठक पटना के धरती पर महारैली का आयोजन भी किया जाएगा । 

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र दास, सहरसा जिला उपाध्यक्ष सत्रुघण दास, मोहन दास, संगठन प्रभारी दिलीप दास, वहीं सूर्यनारायण दिनकर, सरयुग प्रसाद दास, राजकुमार दास, विद्यानंद दास आदि मौजद थे ।
बैठक में 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया । जिसमें अध्यक्ष सूर्यनारायण दिनकर, उपाध्यक्ष बैजनाथ दास, सचिव शंभू नारायण दास, संगठन सचिव जयप्रकाश दास, संयोजक वीरेंद्र दास, कोषाध्यक्ष जगदीश दास, मीडिया प्रभारी सूरज कुमार पप्पू एवं पुष्पराज मोंटी, वहीं कार्यकरणी सदस्य के रूप में दिलीप दास, शिव नारायण दास, महेंद्र दास, शंभू दास, मनोज कुमार, मुन्ना दास, दयानंद दास, उमेश लाल दास को जिम्मेवारी सौंपी गई ।


Spread the news
Sark International School