
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : पायोनियर कम्पनी के नकली मक्का बीज बेचने वालों के खिलाफ छातापुर प्रखंड के महम्मदगंज पंचायत के वार्ड दो के किसानों ने बुधवार को बीएओ को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है ।
इस बाबत किसान राजेश कुमार यादव ने बताया कि वे गांव के ही गल्ला व्यवसाई बालकृष्ण साह से पायोनियर कम्पनी का तीन पैकेट 3355 मक्का का बीज खरीद किया था, जब उन्हें बीज नकली होने का शक हुआ तो उन्होंने पायोनियर के स्थानीय प्रतिनिधि प्रशांत कुमार यादव को बुलाकर बीज को चेक करवाया तो उन्होंने बीज नकली होने की बात कही, उसके बाद पायोनियर के प्रतिनिधि द्वारा फोन पर बीएओ सहित थाना को सूचना दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर बुधवार को नहीं पहुंचे ।
