सुपौल : नकली मक्का बीज बेचने वालों के खिलाफ एकजुट हुए किसान, बीएओ से कारवाई की मांग

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : पायोनियर कम्पनी के नकली मक्का बीज बेचने वालों के खिलाफ छातापुर प्रखंड के महम्मदगंज पंचायत के वार्ड दो के किसानों ने बुधवार को बीएओ को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है ।

इस बाबत किसान राजेश कुमार यादव ने बताया कि वे गांव के ही गल्ला व्यवसाई बालकृष्ण साह से पायोनियर कम्पनी का तीन पैकेट 3355 मक्का का बीज खरीद किया था, जब उन्हें बीज नकली होने का शक हुआ तो उन्होंने पायोनियर के स्थानीय प्रतिनिधि प्रशांत कुमार यादव को बुलाकर बीज को चेक करवाया तो उन्होंने बीज नकली होने की बात कही, उसके बाद पायोनियर के प्रतिनिधि द्वारा फोन पर बीएओ सहित थाना को सूचना दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर बुधवार को नहीं पहुंचे ।

विज्ञापन

उसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी सहित एसडीएम त्रिवेणीगंज को दूरभाष पर सूचना दी गई वहीँ  और एसडीएम के वाट्सप पर आवेदन भी भेजा गया । इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार पासवान से पूछे जाने पर बताया कि बुधवार को शाम में किसान द्वारा फोन और वाट्सप के माध्यम से नकली मक्का बीज के सम्बंध में सूचना प्राप्त होने के बाद गुरुवार को मैं उक्त वार्ड जांच के लिए पहुंचा तो कोई भी किसान कुछ भी नहीं बताया, यहां तक कि आवेदककर्ता भी कुछ भी बताने से इनकार कर गया ।  उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच किया जा रहा है, जांच में अगर इस तरह का मामला सामने आएगा तो कानूनी करवाई किया जाएगा ।
वहीं किसानों ने कहा कि प्रशासन द्वारा नकली बीजों का धंधा करने वाले दुकानदारों के विरुद्घ समय-समय पर कार्रवाई की जाती तो इस तरह से किसान ठगी का शिकार नहीं होते, किसानों ने यह भी कहा कि कोई भी बीज विक्रेताओं द्वारा खाद बीज खरीद का केश-मेमो व पक्का बिल नहीं दिया जा रहा है ।


Spread the news
Sark International School