नालंदा : लड़की से मिलने का झांसा देकर छात्र का अपहरण, 48 घंटे में पुलिस ने की बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के बिहार थाना क्षेत्र के गढ़ पर निचली किला मोहल्ला स्थित अपहृत छात्र रजनीश को पुलिस ने 18 घंटे की भीतर बरामद करने में सफलता हासिल की। साथ ही साथ दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया और अपहरण में इस्तेमाल किए गए गाड़ी को भी बरामद कर लिया।

जानकारी अनुसार रजनीश का अपहरण उनके मित्रों ने ही किया था इन लोगों ने लड़की से मिलने का झांसा देकर रजनीश को 16 नवंबर शाम के 6:30 बजे अपने साथ ले गए और अपहरण कर लिए उसके बाद रजनीश के पिता से फोन पर 25 लाख फिरौती देने की बात कही। इस घटना पर रजनीश के पिता शिव कुमार की ओर से बिहार थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी के आलोक में जिला आरक्षी अधीक्षक ने एक टीम गठित की, जिसमें बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार और डीआईयू के मोहम्मद मुस्ताक अहमद को नियुक्त की गई, इन अधिकारियों के द्वारा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृत युवा को छुड़ाने के लिए जाल बिछाया गया और 48 घंटे के अंदर ही रजनीश को सकुशल बरामद कर लिया और दो अपहरणकर्ता समेत कार को भी बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अपहरणकर्ता में राहुल कुमार पिता बबलू कुमार, ग्राम अस्थाना, थाना शेखोपुर सराय, जिला शेखपुरा और अरविंद कुमार पिता नरेश प्रसाद, ग्राम नोआमा, थाना अस्थामा, जिला नालंदा है।

प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि यह अपहरणकर्ता दोस्त हैं और एक लड़की से मिलने का झांसा देकर इसका अपहरण कर लिया गया था और उनके पिता से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। अपहृत बालक रजनीश ग्राम पैंगरी कि गांव का निवासी है और बिहार शरीफ के गढ़पर निचले किला  मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। डीएसपी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से चार दोस्त आए और लड़की से मिलने का बहाना बनाकर ले गए थे जिसमें 2 की गिरफ्तारी कर ली गई है पुलिस दो और की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है।


Spread the news
Sark International School