पप्पू यादव के समक्ष जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी समेत राजद, कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेता हुए जाप में शामिल

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार  : जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश कार्यालय में आज पटना जिला परिषद की सदस्य एवं राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री प्रतिभा कुमारी जाप (लो) में शामिल हो गईं। उन्‍होंने जाप (लो) प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के समक्ष पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। इसके अलावा उनके साथ जाप में शामिल होने वालों में कांग्रेस के नेता बंटी मंडल, सहित अफरोज आलम अमर यादव, मोहम्मद दानिश, अरबाज खान, आशीष राज याल, अमित यादव, शुभम कुमार, रितु यादव, अखिलेश राय, शुभम सिंह, दीपक कुमार, अमित यादव, ज्योति कुमार, सूरज कुमार, हर्ष कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार प्रमुख हैं।  

इस अवसर पर पप्‍पू यादव ने सबों का पार्टी में स्‍वागत किया और कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) आम लोगों की आवाज बन कर उभरी है। यही वजह है कि पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आज शामिल हुए सभी सदस्‍यों का स्‍वागत करते हैं और उम्‍मीद करते हैं कि पार्टी के संघर्षों में वे अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे। उन्‍होंने कहा कि 24 नवंबर को आहूत जनक्रांति मार्च अभूतपूर्व होगा, जिसकी तैयारी में पार्टी में शामिल नए सदस्‍य भी जुट गए हैं।

वहीं, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भाई विमल कुमार महतो ने प्रकोष्ठ  का विस्तार करते हुए रितेश कुमार गुप्ता, मुरारी महतो, सुरेश मंडल को प्रदेश उपाध्यक्ष, विपिन कुमार को प्रदेश सचिव, लखन लाल मंडल निषाद को‌ सहरसा जिला तथा बंटी कुमार मंडल  को  लखीसराय जिला अतिपिछङा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया है। 

इन सभी के पार्टी में शामिल होने तथा मनोनयन पर  राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद,  राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू,  प्रदेश  प्रधान महासचिव सूर्यनारायण साहनी एवं प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी सहित अन्य नेताओं ने  बधाई  दी। जाप नेताओं ने कहा कि पार्टी से लगातार लोगों का जुड़ाव से यह  साबित हो रहा है कि पप्पू यादव तथा जन अधिकार पार्टी के कार्यों से लोगों का विश्वास बढ़ा है। पार्टी सेवा तथा समर्पण के भाव से लोगों के हित में कार्य कर रही है। आने वाला समय  में पप्पू यादव बिहार के राजनीति के मजबूत स्तंभ होंगे।


Spread the news
Sark International School