चौसा/मधेपुरा/बिहार : सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम जीवन रक्षा हेतु मील का पत्थर साबित हो रहा है । इस कार्यक्रम से बच्चे आपदा से बचाव के प्रति जागरूक व दक्ष हो रहे हैं । लिहाजा आने वाला कल दुर्घटना मुक्त होगा ।
उक्त बातें स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय के फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल ने कही । वे आज शनिवार को विद्यालय में आयोजित सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि विगत दो वर्ष से मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत विद्यालयो में अनवरत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चे प्रकृतिक व मानवजनित आपदा, घटन तथा दुर्घटना से बचाव के प्रति दक्षता प्राप्त कर रहे हैं ।
प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में फोकल शिक्षिका रीणा कुमारी ने शिड्यूल के मुताबिक बच्चों को भूकंप के दौरान खतरे कम करने की जानकारी देते हुए बताया कि आपदा की स्थिति में धैर्य धारण करना हितकर होता है । शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने भूकंप के कारणों की जानकारी देते हुए इससे बचाव के कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला ।
मौके पर प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित बाल संसद के प्रतिनिधिगण तथा छात्रगण उपस्थित थे ।