नालंदा/बिहार : जिले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। जिले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के घोषरामा गांव में बगल के सकरी नदी में नहाने के दौरान दो सगी बहन समेत 3 की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से तीनों शव को नदी से बाहर निकाला गया साथ ही साथ 5-6 महिलाओं को भी डूबने से स्थानीय लोगों ने बचाया।
बताया जाता है कि 4:00 बजे सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सभी लोग स्नान करने के लिए गांव के बगल में सकरी नदी में गए हुए थे स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण यह घटना घटी। मृतक में प्रीति कुमारी 17 वर्ष पिता दीपू सिंह, अंशु कुमारी 18 वर्ष और सोनम कुमारी 21 वर्ष पिता अजय सिंह यह दोनों अपनी सगी बहन है। स्थानीय थाना को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिवार वालों ने शव देने से इनकार कर दिया, काफी समझाने बुझाने के बाद शव सौंपने के लिए तैयार हुए।
स्थानीय लोगों का आरोप है के बालू उठाव के कारण काफी गहरा हो जाने से यह घटना घटी है । पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और संसद कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और आर मृतक के परिवार को संवेदना देते हुए तीनों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 4-4 लाख वह 20-20 हजार का चेक देने का निर्देश दिया। दूसरी तरफ नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दीया बहाने तलाब में गए प्रियंका कुमारी पिता साधु यादव का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गई और डूबकर मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल से भेज दिया। इस तरह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले में 4 लोगों के डूबने की घटना हुई है।