सुपौल/बिहार : सुपौल में इमारत शरीया के तरबियती इजलास का दूसरा एवं तीसरा सेशन समाप्त
सुपौल में इमारत शरिया के विशेष तरबियती इजलास का दूसरा एवं तीसरा सेशन जामा मस्जिद मरकज़ वाली सुपौल में अमीरे शरीअत हज़रत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहब की अध्यक्षता में भव्य रूप से समाप्त हुआ, इन दोनों सेशनों में हजारों की संख्या में इमारत शरिया के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, नक़ीब, नायब नक़ीब, शूरा एवं आमला के सदस्य, अरबाब-ए-हल-ओ अक्द, मस्जिदों के इमाम, मदरसों के जिम्मेदार, बुद्दिजीवी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए ।
इस विशेष तरबियती इजलास से मुखातिब हो कर हज़रत अमीरे शरीअत ने कहा कि आप सभी लोग इमारत शरियाह के प्रतिनिधि हैं और इमारत शरियाह का हिस्सा हैं। इमारत शरिया का अस्तित्व आप से है आप कि ही नींव पर इमारत शरिया खड़ी है । इस लिए इमारत शरिया को मजबूत करना आप सब की ज़िम्मेदारी है । इमारत शरिया को मजबूत करने का तरीका यह है कि आप उस के लिए अपना समय, शक्ति, हिम्मत, हौसला एवं जज़्बे को खर्च करें ।
आप ने कहा कि अपने जीवन का हर क्षण इस्लाम एवं सीरत के अनुसार गुजारें । आप ने कहा कि यह बात सही है कि परिस्थिति नाज़ुक है मगर हर नाज़ुक परिस्थिति से निकालने का तरीका यह है कि अल्लाह से अपने संबंध को सशक्त करें ।
इन सभी लोगों ने अपने वक्तव्य में इमारत शरिया के नक़ीब नायब नक़ीब इत्यादि की जिम्मेदारियों को ब्यान किया , आपस में मिल जुल कर रहने, समाज के विकास के लिए काम करने , समाज से कुरीतियों को समाप्त करने, मानवता की सेवा करने आदि का पैगाम दिया। इस इजलास में इमारत शरिया के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों को भी विस्तार से बयान किया गया । सभी ब्लॉकों से आए हुए क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समाजी, शैक्षिक एवं दूसरी समस्याओं को भी अमीरे शरीअत के सामने रखा अमीरे शरीयत ने अपने उन सभी समस्याओं को गौर से सुना एवं उन के समाधान को बताया। खबर लिखे जाने तक इजलास का चौथा सेशन इजलास-ए- आम की सूरत में ईदगाह मैदान सुपौल में अभी जारी है।
इजलास को कामयाब बनाने में मौलाना कमर अनीस कासमी, मौलाना अबुल कासिम साहब , मौलाना हुसैन अहमद कासमी, मौलाना अब्दुल वाहिद साहब हाजी एहसानूल हक , हाजी अबदूर रशीद साहब अध्यक्ष इस्तिक्बालिया कमिटी, जनाब जमालुद्दीन साहब सचिव इस्तिक्बालिया कमिटी, मौलाना सलीम नदवी साहब कोशाध्यक्ष इस्तिक्बालिया कमिटी के इलावा इस्तिक्बालिया कमिटी के सभी सदस्य पेश पेश रहे ।