नालंदा/बिहार: जिले के बिहार शरीफ स्थित रेलवे स्टेशन परिसर समेत शहर के गगन दीवान, भैंसासुर, महलपर मुहल्ले में मंगलवार को ज़िला आइकॉन आशुतोष कुमार मानव, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार बिहार शरीफ ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने सघन अभियान चलाकर वोटरों को निर्वाचक सूची सत्यापन के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान ज़िले के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 18 नवम्बर कर दी गई है। जागरूक मतदाताओं को चाहिए कि वे शीघ्र ही वोटर लिस्ट वेरिफ़िकेशन प्रोग्राम का लाभ उठाकर देश के आदर्श नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाएँ। निर्वाचन विभाग द्वारा चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शहर एवं ज़िले के विभिन्न मुहल्लों में ज़िले के स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने लगातार ईवीपी जागरूकता अभियान चलाकर वोटरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिसके तहत महिला, पुरुषों, युवाओं से उन्होंने आगामी 18 नवम्बर के पहले अपना अपना आइडी दस्तावेज़ सम्बंधित बीएलओ को देना चाहिए। वोटर लिस्ट सत्यापन हेतु जागरूकता अभियान के मौक़े पर बीडीओ राजीव रंजन ने लोगों को बताया कि पूरे देश में चुनाव आयोग द्वारा जारी ईवीपी कार्यक्रम ऑन लाइन तथा ऑफ़ लाइन दोनो तरीक़े से हो रहा है।
इस बार वोटर की डिटेल वेरिफ़ाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची में चुनाव आयोग ने तीन और डौक्यूमेंट जोड़ें हैं जिनमे पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ़ के लिए पानी/ बिजली/ टेलिफ़ोन/ गैस कनेक्शन बिल है। बिल आवेदक या उनके निकट सम्बंधी जैसे माता पिता के नाम पर ही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पहले से सात प्रकार के दस्तावेज़ों को स्वीकार किए जाते रहे हैं जिनमे पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ बैंक पासबुक/ किसान पहचान पत्र एवं सरकारी अर्ध सरकारी अधिकारियों के लिए आइ डी कार्ड शामिल है। इनमे से किसी भी दस्तावेज़ का प्रयोग पहचान के रूप में किया जा सकता है।
वक्ताओं ने कहा कि सभी मतदाताओं को चाहिए कि समय पर अपने अपने बीएलओ से सम्पर्क ज़रूर कर लें. कार्यक्रम में शामिल जिलेवासियों से यह भी आह्वान किया गया कि वे इस अभियान से जुड़कर देश के लोकतंत्र का सजग प्रहरी बनते हुए जागरुक नागरिक होने का कर्तव्य पूरा करें.इस मौक़े पर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र पासवान भी मौजूद थे।