मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बीएड विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी अभियान के तहत एकता का संदेश दिया गया एवं अखंड भारत के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा केपी यादव, बीएड शिक्षक अमित कुमार, अशोक कुमार अकेला, आरके रंजन, अभिषेक आनंद, छात्र धीरज कुमार, बबलू, मिथिलेश, पवन सहित अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। वहीं भारत को एक करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती पर जिलेभर में बच्चे, बूढ़े और नौजवान सबो ने उन्हें याद करने के लिए रन फॉर यूनिटी का हिस्सा बनकर कर दिखाया।
जिला मुख्यालय स्थित डा एपीजे अब्दुल कलाम पाक में भी समाजसेवी सह साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी के नेतृत्व में हड्डी विशेषज्ञ डा बीएन भारती, डा अर्जुन, मो राशिद, इम्तियाज एवं मो मिस्टर की टीम के सभी युवा सदस्य शामिल होकर रन फॉर यूनिटी को सफल बनाया।