मधेपुरा/बिहार : छठ पर्व के शुभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मधेपुरा लोस के पूर्व सांसद शरद यादव की पुत्री सह युवा नेत्री सुभाषिनी राज यादव एवं शरद यादव के पुत्र सह युवा नेता शांतनु बुंदेला का गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शरद यादव के आवास पर हुआ। आवास पर उन्होंने अपने परिवार समान मधेपुरा की जनता से मिले। दोनों मधेपुरा में पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। दोनों भाई बहन मधेपुरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा है। जिससे कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। मौके पर दोनों भाई बहन ने मधेपुरा की जनता को छठ पर्व को लेकर शुभकामनाएं दी। वहीं दोनों भाई बहन जिले में हो रहे घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन तथा सरकार पर जमकर बरसे।
मौके पर शांतनु बुंदेला ने कहा कि मधेपुरा हमारा घर है, इसलिए हम दोनों भाई बहन यहां मधेपुरा की चिंताओं के बीच छठ मनाने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मधेपुरा से हमारा पुराना रिश्ता है। साथ ही हमारी बहन सुभाषिनी राज यादव पहली बार मधेपुरा के जनताओं के बीच छठ मनाने पहुंची है। उनकी बहुत दिनों से इच्छा थी कि अपने लोगों के बीच छठ मनाई जाए। हम पिछले वर्ष भी अपने लोगों के बीच छठ मना चुके हैं। इस बार भी सभी लोगों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ छठ मनाया जाएगा।
वहीं जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से पूछते हैं कि आखिर जिले में ऐसा क्यों हो रहा है। हम राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं कि आखिर जिलेे में कब आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगा। जबकि सरकाार से लेकर शासन और प्रशासन आपका ही है तो घटनाओंं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से जिलेे में हो रही आपराधिक घटनाओं पर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
सुभाषिनी राज यादव ने मिथला वासियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ आस्था का पर्व है। इसे प्रेम लग्न एवं शुभकामनाओं के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा हमारा अपना घर है। इसलिए हमें यहां के लोगों के साथ छठ मनाने में काफी प्रसन्नता हो रही है। वही मुरलीगंज में पुलिस पर गोली चलाने को लेकर उन्होंने कहा कि जिले का लॉ इन आर्डर सही से काम नहीं कर रहा है। जब लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन इस पर करे से कड़े कदम उठाएगी, ताकि वापिस इस तरह की घटनाएं ना हो।
मौके पर मौजूद गोपाल यादव, भुवनेश्वरी यादव, रितेश यादव, जयकांत यादव, सज्जन यादव, धनिकलाल मुखिया, मो नूर, मो शाहनवाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।