नालंदा: धूमधाम से मनाया गया भगवान चित्रगुप्त की पूजा

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार :पू रे नालंदा जिले में भगवान चित्रगुप्त के पूजा धूमधाम के साथ की गई खासकर बिहार शरीफ के दर्जनों से भी ज्यादा जगहों पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गई समस्त प्राणियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले एवं लेखकों को अक्षर प्रदान करने वाले पिता भगवान श्री चंद्रगुप्त का पूरे नालंदा जिला में धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गई।

 इसे लोग कलम दवात की भी पूजा कहते हैं ऐसी मान्यता है इस पूजा को करने से दूसरे प्राणियों के भी पाप को छूट कर परम गति से प्राप्त करते हैं। चित्रगुप्त महाराज का आह्वान किया तो था अर्ध, चंदन, धूप, दीप, वस्त्र, फल मिठाई पूजन सामग्रियों में विनीत रूप से पूजा अर्चना की गई। इसीलिए ब्रह्मा जी ने उन्हें काईसत की संज्ञा दी और पृथ्वी पर चंद्रगुप्त नाम से विख्यात होने का आशीर्वाद दिया। शहर के बिहारशरीफ के भराव पर स्थित श्री महावीर स्थान बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना की गई।

 इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित रविंद्र पांडे के वैदिक मंत्र उच्चरण एवं शंख ध्वनि के साथ पूजा का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक वरीय पत्रकार रामाशंकर प्रसाद, राजीव रंजन, उमेश वर्मा, डॉक्टर बीपी वर्मा, रजनीकांत, सौरभ कुमार, रवि भूषण के अलावे दर्जनों दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School