
स्थानीय संपादक
भोजपुरी की माटी बिहार और यूपी में इन दिनों महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर है। इसको लेकर अरनव मीडिया ने आज अपने छठ स्पेशल गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। यह गाना जल्द ही रिलीज होगा। फिलहाल गाने के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। इसको लेकर निर्माता डा विजय राज सिंह शैलेश कुमार सिंह व.भूषण कुमार सिंह बबलू. काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि छठ पूजा हम भोजपुरिया लोगों के लिए सबसे अहम त्यौहार है। कहा जाता है कि यह पर्व सबसे कठिन है और मान्यता है कि छठी मईया सबका दुख दूर करती हैं।

अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह ने कहा कि छठी मईया को लेकर मेरी आस्था भरपूर है। यह दुनिया का एक मात्र पर्व है, जिसमें उगते और डूबते सूर्य को अर्घ के रूप में पूजा की जाती है। इसी आस्था ने मुझे छठी मईया के लिए गाने की प्रेरणा देती है। और हम छठी मईया की भक्ति में सराबोर एक गाना लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह गाना जल्द ही आप सबों के बीच होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि छठी मईया की महिमा दर्शकों और श्रोताओं को जरूर पसंद आयेगी।
