सीतामढ़ी/बिहार : मदरसा रहमानिया मेहसौल के मीटिंग हाल में बिहार मदरसा टीचर्स यूनियन शाखा सीतामढ़ी की एक आवश्यक बैठक यूनियन के अध्यक्ष मो़ं. सदरे आलम नोमानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली ने बताया कि मार्च 2019 से अब तक मदरसा के शिक्षकाे को वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के शिकार हो रहे हैं।
अध्यक्ष अरमान अली ने यह भी बताया कि मदरसा बोर्ड पटना ने जिला को सभी मदरसाे का एलपीसी डीईओ व डीपीओ को भेज दिया गया है। लेकिन डीपीओ स्थापना कार्यालय की लापरवाही के कारण जिले के मदरसाे के शिक्षकाे का वेतन आठ महीना से नही मिल रहा है। बैठक में मदरसा शिक्षकाे ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 31अक्टूबर तक अगर मदरसा शिक्षकाे को वेतन नहीं मिला तो 5 नवंबर को डीपीओ स्थापना कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएग। जिसकी सारी जवाबदेही डीपीओ स्थापना कार्यालय की होगी।
मीटिंग खत्म होने के बाद 5 सदस्यीय कमेटी डीपीओ स्थापना शैलेन्द्र कुमार से मिले। डीपीओ स्थापना ने बताया कि 5 नवंबर से पूर्व ही तीन महीने का वेतन मिल जाएगा।
बैठक में शिक्षक मो जलालुद्दीन कुरैशी उर्फ नेहाल,मौलाना मो गजाली,मो अमानुल्लाह, अरशद नुमानी, मो रेज़ा अहमद,मो सोहैल, मो गुलाब, मो नेहाल अहमद,मौलाना मो मोतिउरह्मान,महफूज हसनैन,अबरार नोमानी, डॉ अबुनसर,मो इम्तियाज, कमरे आलम,नशिमुल्लाह कारी मुशताक समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।