
वरीय उप संपादक
कहा – शिक्षकों और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार
NIOS डीएलएड सेवारत प्रशिक्षित शिक्षकों के हक के लिए होगी आर – पार की लड़ाई : पप्पू यादव
बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर NIOS डीएलएड सेवारत प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा 26 अक्टूबर 2019 से जारी अनिश्चितकाली आमरण अनशन में शामिल हुए और उनकी मांगों का मजबूती से समर्थन किया।
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर शिक्षकों और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि जब देश के दूसरे राज्यों में NIOS डीएलएड सेवारत प्रशिक्षित शिक्षकों को नौकरी देने में कोई परेशानी नहीं है, तो बिहार सरकार क्यों 2.50 लाख NIOS डीएलएड सेवारत प्रशिक्षित शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

पप्पू यादव ने राज्य सरकार को आगह करते हुए कहा कि NIOS डीएलएड सेवारत प्रशिक्षित शिक्षकों का यह आमरण अनशन सरकार के लिए अंतिम कील साबित होगी। हम कोर्ट में भी इन शिक्षकों की लड़ाई में साथ खड़े होंगे और इनकी मांगों का पुरजोर समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य को बचाने के लिए लड़ाई अब आर – पार की होगी। जाप (लो) अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एक ही बहाली 3 बार निकाली जाती है और इसके जरिये छात्रों के पैसों की उगाही की जाती है। राज्य सरकार 30 सालों में संविदा और नियोजित को छोड़ कर एक भी स्थायी नौकरी देने में भी विफल रही है। ऐसे में ये चुनाव के समय लॉलीपॉप लेकर आते हैं,जिससे ये वोट के लिए लोगों को इस्तेमाल करते हैं। इस लॉलीपॉप से आज बचने की जरूरत है।
इस दौरान NIOS डीएलएड सेवारत प्रशिक्षित शिक्षकों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार संसद के दोनों सदनों से पारित प्रस्ताव द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित होना आवश्यक था। NCTE एवं MHRD द्वारा NIOS के माध्यम से द्विवर्षीय डीएलएड के पाठ्यक्रम को पूरा करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
