मधेपुरा : आर आर ग्रीन फ़ील्ड इंटर नेशनल स्कूल में बाल संसद का गठन, बच्चों में काफी उत्साह

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आज  आर आर ग्रीन फ़ील्ड इंटर नेशनल मधेपुरा में  बाल संसद के गठन के लिए भारत सरकार के शिक्षा विभाग की नियमावली को ध्यान में रखकर चुनाव की प्रक्रिया कर बाल संसद का गठन होना था । जिसमें कुल 8 पदों के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज किया था।

आज छात्रों के द्वारा सभी पदों पर मतदान किया गया । मतदान की प्रक्रिया से शिक्षा मंत्री के रूप में – अमृत राज, कला एवं संस्कृति मंत्री के रूप में-  प्रेम वर्धन अनल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में –  सत्यम शुभम, स्वास्थ्य मंत्री के रूप में –  रोहित कुमार , भोजन एवं खाद्य मंत्री के रूप में – आनंद कुमार, खेल मंत्री के रूप में-  उज्जवल कुमार, अध्यक्ष पद से – अभिनव अंकित एवं उपाध्यक्ष पद से-  चंद्रहास कुमार विजयी हुए । वहीं चुनाव को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए एन सी सी के जवानों के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई जिसमें एनसीसी के जवान, जय कुमार, दीपक कुमार, रोशन कुमार, निकु कुमार,  रुपेश कुमार, आशीष कुमार,  दिलखुश कुमार, शिव कुमार, राजा बाबू, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, इनके साथ मनी कुमारी एवं कुमार कार्तिकेय पदाधिकारी की भूमिका में थे।  

     वहीं प्रबंध निदेशक ” राजेश कुमार राजू ” लगातार निरीक्षण कर तीनों बूथों  पर मॉनिटरिंग करते नजर आए । उन्होंने कहा , भारत सरकार की यह पहल बच्चों की नेतृत्व विकास के लिए अहम है । बच्चों में अभी से अपनी जिम्मेदारी का एहसास होने से कहीं ना कहीं इसके बेहतर कल की शुरुआत होगी ।  वहीं     बूथ नंबर-  01 पर रईस माहिया एवं मोहन प्रसाद यादव, बूथ नंबर -02 पर  सर्वेश कुमार एवं मुकेश कुशवाहा     बूथ नंबर 3 पर  – आशीष कुमार एवं अविनाश कुमार  Presiding ऑफिसर के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए थे । जबकि एजाज आदिल मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका में  तथा कासिम उद्दीन पर्यवेक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए थे ।


Spread the news
Sark International School