पटना/बिहार : जनता के मूड को भापना कभी भी आसान नहीं रहा है। एक तरफ जहां केंद्र में भाजपा की सरकार है और बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार है। इसी सरकार का टेस्ट बिहार में हो रहे उपचुनाव में हो रहा है।
चुनाव से पहले किए गए सर्वेक्षण में दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार की लुटिया डूबती नजर आ रही है। गठबंधन के दलों के विरोध के बावजूद उन्होंने बाहुबली अजय सिंह को जदयू के सिंबल पर यहां से खड़ा किया है। सर्वेक्षण में यादव, मुस्लिम, दलित महादलित और अन्य जातियों का वोट राजद की तरफ जाता दिख रहा है।
वहीं दूसरी तरफ एनडीए के आधार गत वोटों में निर्दलीय व्यास सिंह ने जबरदस्त सेंधमारी कर रखी है। इसका खामियाजा यहां जदयू को उठाना पड़ रहा है। तीन फिसदी वोटरो के टर्नआउट से यहां लालटेन जलती दिख रही है। जबकि जदयू के अजय सिंह दूसरे स्थान के लिए व्यास सिंह से संघर्ष करते दिख रहे हैं।