वैशाली : NRC हो सबके लिए, हम इसका समर्थन करते हैं-बल्यावी        

Sark International School
Spread the news

वैशाली से मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट                             

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत महुआ के शाही मस्जिद कैम्पस में एदार-ए-शरिया बिहार के आदेश पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एदार-ए-शरिया बिहार के द्वारा बनाए गए क़ाज़ी मुफ्ती अली रज़ा मिस्बाही ने किया।

वहीं एदार-ए-शरिया पटना बिहार के अध्यक्ष सह जदयू विधान परिषद सदस्य मौलाना गुलाम रसूल बल्यावी अपनी पुरी टीम के साथ पहुंचे, और अपनी तकरीर में उन्होंने सभी लोगों को अपने काग़ज़ात को सही करने की अपील की। जहां बल्यावी ने एक तरफ (एन आर सी) का समर्थन किया तो दुसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी शब्दों में निन्दा किया।

 उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज में नफ़रत फैलाने का काम करते हैं ,जो सरारसर ग़लत है। ये देश  हर भारतवासी का है ,देश किसी धर्म विशेष से नहीं चलेगा , बल्कि देश के संविधान से चलता है और चलता रहेगा। कोई भी देश में कानून लागू होगा सबके लिए लागू होगा ।

बतां दें कि अभी एदार-ए-शरिया बिहार पुरे देश में अभीयान चलाकर लोगों को (एन आर सी) के प्रति जागरूक करने में लगी है। प्रोग्राम के समापन पर देश के अमन शांति के लिए दुआ पर सभा समाप्त हुआ ।

 मुख्य रूप से मक़बूल अहमद शाहबजपुरी,कारी जावेद अख्तर फैजी,मौलाना आसीफ, मौलाना हाशिम , हाफिज सईद,हाजी बबलु, हाफिज तौकीर, सेराज, पिंकु,आस मोहम्मद, मोअज़्जम,काशीफ के साथ  बहुत सारे लोगों की उपस्थिति रही।


Spread the news
Sark International School