मधेपुरा :  नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत  भतखोरा पंचायत के वार्ड नं0 5,  में  बरसाती नदी में सोमवार के दोपहर करीब 12 बजे दिन में  शौच के दौरान पानी लेने के क्रम में एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक वार्ड न० पञ्च निवासी मुशन राम  का कृष्णा कुमार पिता था ।  

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के सहयोग से पानी के अंदर से बालक के शव को बाहर निकाला गया, वहीँ घटना के जानकारी मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है, मृतक के परिजनों का रो-रो  बुरा हाल हो गया है।   

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एस आई मृत्युजय सिंह, ए एस आई  प्रेमचंद पासवान  ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। वहीँ सीओ शशि भूषण कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता आपदा के तहद दिया जाएगा ।


Spread the news