मधेपुरा : पुष्पेन्द्र यादव की हत्या के विरोध में मुरलीगंज में  भी आक्रोश मार्च, सीएम  योगी का पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : यूपी के झाँसी में बीते दिन पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर दिखाकर पुष्पेन्द्र यादव की हत्या के विरोध में सोमवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने विशाल जनआक्रोश मार्च निकाल कर शहर भ्रमण किया।

आक्रोश मार्च दुर्गा स्थान प्रांगण से विभिन्न तरह के स्लोगन वाले तख्ती लिए शहर भ्रमण करते हुए यूपी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। साथ ही दुर्गा पूजा चौक पर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि झाँसी पुलिस द्वारा पुष्पेन्द्र यादव का फर्जी एनकाउंटर कर हत्या किया। उनके शव को रातों रात थाना में ही जला दिया गया। परिजनों को उनका शव नहीं सौंपा गया।  आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने साफ़ लफ्जों में कहा कि पुष्पेन्द्र यादव के हत्यारे  को सजा और उनके पुष्पेन्द्र यादव के परिजनों को न्याय दिलाने तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। साथ ही आए दिन मुरलीगंज में व्यवसायियों के साथ हो रही अपराधिक घटना की तीव्र निंदा किया गया।

मार्च में शामिल लोगों के हाथों में विभिन्न तरह के स्लोगन वाली तख्तियो में यादवो पर अत्याचार बंद करो, याचना नहीं अब रण होगा, पुष्पेन्द्र हम शर्मिंदा हैं तेरा कातिल जिन्दा है, मुरलीगंज में अपराधियों पर लगाम लगाओ सहित कई तरह के नारे लिखे हुए थे।

इस दौरान विभिन्न राजनीतिक, गैर राजनीतिक दलों, व्यवसायी और विभिन्न संगठनों के लोग मार्च में शामिल थे।

 मौके पर आक्रोश मार्च में मुरलीगंज नप अध्यक्ष और राजद प्रदेश महासचिव मनोज कुमार के अलावा विजय यादव, भास्कर यादव, बिट्टू सिंह, राजदीप यादव, अंशुमन यादव, मन्नू यादव, संतोष यादव, बिट्टू यादव, जैलू मंडल, धीरेंद्र यादव, अनिल यादव, अमित यादव, अंकेश राणा, दुर्गेश यादव, नीलकमल, पिंटू मुखिया, अनुज यादव, खगेश यादव, मनीष कुमार, संजीव पहलवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।


Spread the news
Sark International School