
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेश्वरी ओपी क्षेत्र के चुन्नी पंचायत स्थित कटिह गांव में शुक्रवार की संध्या एक सड़क दुर्घटना में जहाँ एक तरफ 50 वर्षीय मो मुस्तकीम नामक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीँ इस दुर्घटना में उनके 30 वर्षीय पुत्र गभीर रूप से जख्मी हो गए ।
जानकारी अनुसार चुन्नी हाट से मिट बेचकर मो मुस्तकीम अपने पुत्र मो इम्तियाज के साथ अपनी बाइक से घर लौट रहे थे उसी क्रम में कटिह चौक के समीप बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमें पिता पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए पीएचसी छातापुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया, वही पुत्र की प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि दोनो पिता पुत्र भवनिपट्टी गांव का रहने वाले हैं । जो मिट की दुकान चुन्नी में करता था । समाचार प्रेषण तक घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी ।