मधेपुरा : महानवमीं के अवसर पर बुधमा में इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी का भव्य शुभारंभ

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : शारदीय नवरात्र के अवसर पर महानवमीं के दिन बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर चौक के समीप बुधमा इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी का शुभारंभ किया गया।

उदाकिशुनगंज प्रखण्ड प्रमुख किरण देवी, अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, बुधामा मुखिया रितेश कुमार सिंह, खाड़ा मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, नयानगर मुखिया अब्दुल अहद ने संयुक्त रूप से गैस एजेंसी का उदघाटन फीता काटकर किया। मौके पर प्रमुख किरण देवी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की महत्वपूर्ण घरेलू आवश्यकताओं को सुगमता प्रदान करते हुए ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी का शुभारंभ किया जा रहा है। मुखिया अब्दुल अहद ने कहा इस इलाकेभर के लोगों को अधिक दुरी तय कर रसोई गैस जैसी सुविधाओं का लाभ मिलता था। लेकिन अब खाड़ा, बुधामा, शाहजादपुर, सिंगारपुर, नयानगर, सुखासनी, सिनवारा सहित आसपास के गांव वालों को आज से ही रसोई गैस की सुविधा बहुत ही सुगमता से मिलने मिलेगी।

समारोह में उपस्थित सभी अतिथि ने दर्जनों उपभोक्ता को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण किया। उद्घाटन के दौरान पूर्व प्रमुख विकास चन्द्र यादव, हम के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, सेवानिवृत्त शिक्षक चन्देश्वरी पासवान, शाहजादपुर मुखिया प्रतिनिधि जयजयराम यादव, भाजपा नेता गणगण चौधरी, पूर्व पंसस जितेन्द्र पंडित, सुमन सौरव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the news