नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के शेखाना मोहल्ले स्थित कमेटी हॉल में पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा शिक्षा पा रहे छात्र एवं छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति के चयन के लिए एक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। जिसमें 5 सदस्य इंटरव्यू पैनल में एक-एक कर के छात्र और छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया।
इस पैनल के मुख्य निगरा फुलवारी मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना वकार उद्दीन थे। इस आयोजन में सैकड़ों बच्चों में से 40 छात्रों ने सम्मिलित हुए जिसमें 28 छात्र और 12 छात्राएं शामिल हुई।
इस मौके पर पी एफ आई के जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर ने कहा की पूरे देश के 18 राज्यों में गरीब छात्र और छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में सहायता करने हेतु छात्रवृत्ति का आयोजन किया गया है और छात्रवृत्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है गांव से लेकर शहर तक के सभी गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया कराकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का मकसद है।
इस मौके पर जिला सचिव नदीम रईस ने कहा कि पी एफ आई का अहम मकसद शिक्षा के क्षेत्र में गरीब छात्र और छात्राओं को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि गरीबी की वजह कर 100 में से 4 बच्चे ही शिक्षा पाते बाकी बच्चे सभी अशिक्षित रह जाते। गरीब छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा तक पहुंचाने के लिए इस तरह का स्कॉलरशिप पी एफ आई के द्वारा प्रदान करने की योजना है ताके गरीब बच्चे भी उच्च कोटि के शिक्षा प्राप्त कर राज्य और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।
मौके पर फैज अशरफ, मोहम्मद अदनान, खालिद अनवर, इंतखाब अशरफ, इंजमाम, मुदवबीर रसीद के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।