मधेपुरा : हाई टेंशन तार नहर में गिरने से लोगों में नाराजगी

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत स्थित सुखासनी नहर पर बिजली का 11 केबी हाईटेंशन तार पोल संख्या एचटी 59 से एचटी 61 तक अचानक गल गया। तार गलकर गिरते ही आसपास के झाड़ियों में आग लग गई। ससमय ग्रामीणों द्वारा दुरभाष पर जेई व पावर हाउस फोन कर तार गिरने की सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही लाइन काट दिया गया। हाईटेंशन तार गिरने की घटना शनिवार दिन के 3:30 बजे हुई। जब पशुपालक नहर के समीप मवेशी चरा रहे थे। ग्रामीणों ने कहा सुखासनी नहर पर प्रायः डिस पन्चर, फ्यूज गलने व तार गिरने की घटना होती रहती है। विभाग द्वारा किसी भी तकनीकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाता है। लेकिन उपभोक्ता से बिजली शुल्क की वसूली नियमानुसार सख्ती से करते हैं। विभागीय अधिकारियों के प्रति ग्रामीण योगेन्द्र मेहता, चमकलाल मेहता, सिकन्दर मेहता, जनार्दन मेहता, बुटीलाल मेहता, राजू कुमार, सजन कुमार व अन्य ने रोष व्यक्त करते हुए कहा जब बिजली शुल्क की वसूली ससमय सख्ती किया करते हैं तो बिजली व्यवस्था ससमय दुरुस्त क्यों नहीं होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि निम्न क्वालिटी की बेहद घटिया तार से बिजली संचरण किया गया है और प्राय: बिजली की समस्या बनी रहती है।

विद्युत कनीय अभियंता राजनंदन पासवान ने बताया कि तार गिरने की सूचना मुझे प्राप्त हुई है तुरंत ही लाइन मैन को भेजा गया। तार जोड़कर जल्द ही बिजली चालू कर दिया जाएगा।


Spread the news
Sark International School
Sark International School