गोपालगंज/बिहार : हिन्दू धर्म में बहुत ही धूमधाम से देश भर में नवरात्रि मनाया जाता है। नवरात्रि में गोपालगंज जिला में सौकड़ों जगह प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पुरे धूम धाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के सप्तमी को पूरे रीति रिवाज व पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां के आंखों से पट्ट लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। मां के आंखों का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है।
गोपालगंज, सासामुसा, कुचायकोट, जलालपुर में लोग दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जहां इस परंपरा के अनुसार प्रथम प्रतिपदा शैलपुत्री का स्थापना प्रथम दिन किया गया।
रंग-विरंगी लाइटों से सजे व भव्य पूजा पंडालों के दौरान बज रही शंख-घंटों की ध्वनि सुनकर बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके के पूजा- पंडालों में भी मां की दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं नवरात्रि में विख्यात थावे मंदिर में भक्तों का सैलाब पूजा-अर्चना के किया लिये जुटा रहा।