उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन स्थित गोसाई टोला टोला वार्ड संख्या 14 निवासी रामविलास यादव का पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब दुधारू मवेशी की मौत पानी में डूबकर हो गई।
दुधारू पशुओं का दूध बेच कर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। लेकिन गुरुवार की संध्या चारा चराने के क्रम में भैंस नयानगर धार में डूब कर मर गई। पीड़ित ने दुखी मन से बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी भैंसों को चराने के लिए गया था । चराने के दौरान धार की तेज बहाव में चली गईं। उन्होंने बताया कि धार में भैंस फंस गई, जिन्हें निकालने के लिए बड़ी जद्दोजहद की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पशुओं को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सभी का प्रयास बेकार रहे। मौजूद लोगों के द्वारा भैंस का शव बाहर निकाल लिया गया।
इधर उक्त मामले की जानकारी प्रशासन को दी। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि मृत भैंस का पोस्टमार्टम हेतु पशु चिकित्सक को भेजा गया है। सीओ विजय कुमार राय ने कहा बाढ़ में मवेशी मरने के संबंध में मुआवजे को लेकर किसी भी प्रकार का निर्देशन प्राप्त नहीं है।
वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जो मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उसी अनुसार मुआवजे को लेकर विचार किया जाएगा।