उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज मुख्यालय के रामपुर खोड़ा वार्ड संख्या तीन और दस में विगत कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर खोड़ा गांव में विद्युत आपूर्ति तकनीकी खराबी से एक सप्ताह से ठप है, जिससे गांव के लोग परेशान हैं।
बरसात के इस मौसम में बिजली के अभाव में कई तरह के संकट उत्पन्न हो गए हैं। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए। शुक्रवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने शीघ्र बिजली सप्लाई शुरू न होने पर चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।
बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से विद्युत लाइन के जर्जर तार कई जगह क्षतिग्रस्त हो जाने से रामपुर खोड़ा गांव में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस बाबत ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई सहित कार्यालय जाकर भी पूरे मामले से अवगत कराया गया था। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर अबतक ध्यान नहीं दिया।
बार-बार सिर्फ आश्वाशन ही मिल रहा है। जबकि जर्जर तार टूटने की समस्या विगत कई वर्षों से आ रहा है, खास कर बारिश के मौसम में ज्यादा ही उत्पन्न हो जाती है। वही ट्रांसफार्मर को भी निचले स्थान पर लगाया गया है जिससे हल्की-फुल्की बारिश होने पर भी बिजली बाधित हो जाती है।
इस बार भीषण बारिश के कारण ट्रांसफार्मर भी पानी मे डूब चुकी है। जिससे आपूर्ति कई दिनों से बाधित है। विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन आस्वाशन के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा।इससे परेशान ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय के समक्ष पहुँचकर पूरे मामले से अवगत कराया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। बिजली न मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों की मनमानी से तंग आकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार, राजाराम साह, पंकज कुमार सहित सेकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
इधर जेई राजनंदन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।