किशनगंज/बिहार : पिता के सामने बेटी की अस्मत लूटने वाले सातों बलात्कारियों को माननीय न्यायालय ने आज उम्रकैद की सजा सुनाई।
विगत 04 फरवरी 2019 को हुई इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे किशनगंज के एस पी कुमार आशीष ने स्पीडी ट्रायल के जरिये बलात्कारी दरिंदों के विरुद्ध सजा दिलाने का संकल्प लिया था जो आज पूरा हो गया, महज साथ माह के अन्दर सात दरिंदों को उम्रकैद की सजा दिला कर एसपी कुमार आशीष ने एक बेहतर पुलिसिंग मिसाल कायम किया।
वहीँ किशनगंज पुलिस के प्रति आमलोगों में सम्मान खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । माननीय न्यायालय सहित किशनगंज एस पी के लिए बधाईयों का तांता लगा है ।
जैसा कि चार फरवरी 2019 की उस मनहूस घड़ी में इस जघन्य एवं सामुहिक बलात्कार की घटना पर लोगों में आक्रोश पनप रहा था । लोग दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए सामुहिक तौर पर आंदोलन के लिए उतारु हो चुके थे । कई विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश व्याप्त था। ऐसे समय में किशनगंज पुलिस की संजीदगी और कड़े निर्देशों ने रंग दिखाया और एक सप्ताह के अंदर कोढो़बाड़ी थाना की पुलिस ने सभी बलात्कारियों को सलाखों के पीछे ढकेल दिया था और दोषियों के विरुद्ध आरोपपत्र माननीय न्यायालय में दाखिल कर दिया था ।
जिसके बाद किशनगंज के एस पी ने त्वरित कार्रवाई कर इसे सत्रवाद के लिए माननीय न्यायालय को सौंप दिया । जहाँ सुनवाई के बाद प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस के सिंह ने सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए सभी पर पच्चास पच्चास हजार जुर्माने की रकम भी चुकाने का फैसला सुनाया है । फैसले के बाद पीडिता सहित पूरे परिवार की आस्था न्यायालय और पुलिस पर अमिट छाप बनकर उभर रही है ।