दो वार्ड पर एक डस्टबीन की व्यवस्था होगी, स्वच्छता कर्मी करेंगे संयुक्त संचालन⇒ नालियों की सफाई, चुना एवं ब्लीचिंग छिड़काव की भी होगी समुचित व्यवस्था⇒ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर जनसहयोग जरूरी : मुखिया ⇒खाड़ा, बुधामा, नयानगर, शाहजादपुर समेत आसपास के सभी पंचायतों में हुआ ग्रामसभा का आयोजन उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : ग्रामीण क्षेत्रों में संग्रहित होने वाले ठोस कचरा के प्रबंधन को लेकर उदाकिशुनगंज प्रखंड के सभी पंचायत में ग्रामसभा का सफल आयोजन किया गया। पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था पर आने वाला व्यय ग्राम पंचायतें अपने संसाधनों से करेगी। स्वच्छता शुल्क की वसूली ग्राम पंचायत संगठन द्वारा किया जाएगा। चक्रीय क्रम में नालियों की सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा।
बैठक के दौरान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर जनसहयोग जरूरी है। तभी योजना अपनी सफलताओं के लक्ष्य को हासिल करेगी।
बैठक समाप्ति के बाद मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, आवास सहायक बालकृष्ण कुमार, पंचायत रोजगार सेवक प्रमोद कुमार एवं समाजसेवी विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर खेल कार्यक्रम की शुरुआत किया तथा खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण भी किया। वहीं दूसरी ओर बुधामा पंचायत भवन में आयोजित ग्रामसभा में मुखिया रितेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव अजीत कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक ऋतु कुमारी समेत सभी वार्ड सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लेते हुए योजनाओं पर विशेष चर्चा भी किया।