छातापुर/सुपौल/बिहार : आगामी दुर्गापूजा एवं मेला को लेकर एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, भीमपुर, लक्ष्मीनिया, उधमपुर, माधोपुर पंचायत सहित कई पूजा स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।
मंगलवार को एसडीपीओ श्री ठाकुर ने पूजा पंडाल का जायजा लेने के क्रम में थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजार पहुंचकर सार्वजनिक दुर्गापूजा परिसर में बने पूजा पंडाल का का जायजा लिया । उन्होंने पूजा पंडाल में पूजा कमिटी एवं अन्य उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल के बीच संम्पन करना पूजा समिति का दायित्व होता है, पुलिस प्रशासन तो सिर्फ विधि व्यवस्था के लिए अपना काम करती है, ऐसे में स्थानीय लोगो के सहयोग से ही पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए हर हमेशा तत्पर है, सिर्फ आपलोगों की सहयोग चाहिए । सभी लोग भेदभाव को भुलाकर आपसी रंजिश से दूर हटकर पूजा अर्चना को सफल बनाने में सहयोग करें । उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल के इर्दगिर्द असामाजिक तत्व एवं शरीबियो पर नजर परते ही उसे अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही । वहीं पूजा कमिटी के सदस्यों एवं सामाज के लोगों से भी असमाजिक तत्वों एवं शराबियों पर पैनी नजर रखने की अपील की ।