सुपौल :  छातापुर में बाइक चोरों का आतंक,  24 घंटे में तीन बाइक की हुई चोरी

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : पिछले कई माह से छातापुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती वारदात से आमलोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है ।

जानकारी अनुसार बीते मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के करहवाना गांव निवासी नियोजित शिक्षक रमेश कुमार रंजन के घर में लगी बाइक की चोरी हो गई, पीड़ित शिक्षक द्वारा थाना में आवेदन देकर बताया है कि उनके घर के बरामदे पर रखी बाइक होंडा साइन बीआर 38 एल 4262 को अज्ञात चोर ने चुरा कर ले गया ।

वहीं दूसरी घटना छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर से मंगलवार की दोपहर एक बाइक की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। बाइक मालिम ठूठी पंचायत के वार्ड 8 निवासी मो अकरामूल ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में अपना बाइक हीरो ग्लेम्बर बीआर 50 एक 4287 खड़ी कर वे अपने पत्नी का आधार कार्ड सुधरवाने के लिए आधार सेंटर पर गया हुआ था, वापस आने के बाद वहां से बाइक गायब देखा, काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर थाना को लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाईं है ।

तीसरी घटना थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत से बीते सोमवार को दरवाजे पर लगी बाइक को अज्ञात चोर ने चुरा लिया । बाइक मालिक डहरिया गांव वार्ड नंबर आठ निवासी मन्नू कुमार ने बताया कि सोमवार को वे अपने दरवाजे पर कार रूम में काले रंग टीवीएस अपाचे बाइक बीआर 50 एम 5503 को अन्य दिनों के भांति उस दिन भी लगा कर सो गए थे, सुबह जगने पर बाइक गायब पाया, काफी खोजबीन के बाद बाइक का कोई पता नहीं चलने पर थाना को लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी का गुहार लगाईं ।

थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना से जहां बाइक मालिक परेशान हैं, वहीं कानून के रखवाले कुम्भकर्णी निंद्रा में सोए हुए हैं, जिस कारण 24 घन्टा के अंदर थाना क्षेत्र से एक नहीं बल्कि तीन बाइक की चोरी हो जाना पुलिस के लिए चुनौती नहीं तो और क्या है ?

यहां बता दें कि वर्तमान थानाध्यक्ष राघव शरण के कार्यकाल में अबतक एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी कर ली है, लेकिन थानेदार बाबू के द्वारा अबतक एक भी बाइक की बरामदगी नहीं हो पाई है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन छातापुर एवं पुलिस कप्तान सुपौल के प्रति लोगों नाराजगी है, और पुलिस पर से लोगो का विश्वास खत्म होते जा रहा है ।

इस बावत एसडीपीओ गणपति ठाकुर से पूछे जाने पर बताया कि छातापुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि सभी पंचायतो में चौकीदारों के द्वारा रात्रि गस्ती सहित पुलिस पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है ।


Spread the news
Sark International School