मधेपुरा : मुरलीगंज में धूमधाम से मनाई गई बापू की 150वीं जयंती

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के अलावा विभिन्न कार्यालयों में बुधवार को महात्मा गांघी की 150 वीं जयंती एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।

इस दौरान सरकारी एवं निजी विद्यालयों खुले हुए थे। शिक्षकों ने महात्मा गांधी के चल चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किया। साथ ही उनके बताये राहों पर चलने को लेकर बच्चों को जागरूक भी किया। वही सरकारी विद्यालयों में गांधी कथा वाचन का पाठ कराया गया। साथ ही नगर पंचायत कर्मियों द्वारा शहर सिंगल यूज प्लास्टिक सड़कों से चुनकर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। और एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक जी पी सिंह  और  कर्मियों ने शाखा से मिड्ल चौक तक सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

वही दूसरी ओर मीरगंज चौक स्थित जोरगामा-मीरगंज ग्राम विकास समिति कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती लोगों ने आनंद और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दोनों राष्ट्र नायकों  के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित गांव के बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। जयंती समारोह का शुभारंभ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं रघुपति राघव राजा राम गीत के साथ किया गया।

मौके पर जोरगामा-मीरगंज ग्राम विकास समिति के संयोजक भारत भूषण सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया। जबकि लालबहादुर शास्त्री ने पारदर्शी शासन का तरीका दिखाया। उनके जीवन का अनुसरण कर हम सबलोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं।

इस अवसर पर पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य, राजेन्द्र चौधरी, धीरेंद्र वर्मा, मुखिया अभय कुमार गुप्ता, अमित पासवान एवं जोरगामा मीरगंज विकास समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखें।


Spread the news
Sark International School