पटना/बिहार : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के बिहार उपाध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह ने एक बयान जारी कर राजधानी पटना के सभी पूजा समितियों से आग्रह किया है कि वे इस बार दुर्गा पूजा में लाइट टेंट सजावट की चमक-दमक की जगह एकत्रित चंदा की राशि जल प्रलय से तबाह हुए लोगों के कल्याण के लिए खर्च करें।
उन्होंने कहा है कि वे अपील करते हैं कि सभी पूजा समितियों के लोग पेयजल दवाइयां खाद्य सामग्री खरीद कर अपने अपने इलाके के लोगों को वितरित करें साथ ही साथ इलाके में ब्लीचिंग पाउडर व चुने का भी छिड़काव करें खतरनाक जगहों पर बांस और लाल कपड़ा लगा कर दुर्घटना होने से रोके यह एक अनूठी पहल होगी और शहर के लोग राहत महसूस करेंगे।
डॉ विजय राज सिंह ने कहा एक चिकित्सक होने के नाते वह पटना के लोगों के हर संभव सहायता के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ तत्पर है। उन्होंने अपने हॉस्पिटल के साथ ही साथ पटना के सभी निजि हॉस्पिटल वाले लोगों से अपील की है कि वह जल प्रलय से तबाह लोगों से फीस नहीं ले और जहां तक हो सके उन लोगों का निशुल्क इलाज भी करें, शहर के जो हालात हैं वह काफी भयावह है। जलप्रलय के बाद शहर में महामारी भी फैल सकती है। इसको देखते हुए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है।