मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : लगातार पांच दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली बलुवाहा (सुरसर) और बैंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो गयी हैं। जिस कारण प्रखंड व नपं क्षेत्र के सैकड़ो घरों में पानी घुस गया है। बारिश की वजह से जन जीवन अस्त – व्यस्त हो गया हैं।
देखें तबाही के मंजर का वीडियो :
शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी गली मुहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग तक जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं। जिसकारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया हैं। बारिश के कारण सड़को पर सन्नाटा पसड़ा हुआ है। लगातार हो रही बारिश से लोगों कि रोजमर्रा की जिंदगी काफी प्रभावित हुई है। बरसात के कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।
बारिश की वजह से जल स्तर में लगातार वृद्धी हो राजी हैं। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 7, 8, 9, 10, 13, 14 के दर्जनों लोगों के घर आंगन जलमग्न हो गया है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायत हरिपुरकला पंचायत के पकिलपार गांव में वार्ड नं 4,3, जोरगामा के वार्ड नौ एवं दस, रजनी, गंगापुर, रामपुर, दीनापट्टी सखुआ, रघुनाथपुर के भी सैकड़ो घरों में पानी घुस गया हैं। जिस कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।