मधेपुरा :दुर्गा पूजा के निमित्त चौसा में शांति समिति की बैठक आयोजित -एसडीओ ने दिए कई निर्देश

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा / बिहार:

●सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नज़र 

●मेला और विसर्जन के दौरान डीजे बजाने और अश्लील कार्यक्रम रहेगा प्रतिबंधित 

● उदाकिशुनगंज से भटगामा के बीच 4-11 अक्टूबर तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री

आगामी दशहरा पूजा के निमित्त  प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कई निर्देश दिए गए तथा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

ज्ञातव्य  है कि चौसा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न इलाके में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर आज चौसा प्रखंड परिसर सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी एस. जेड. हसन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक  का आयोजन किया गया,  जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से मेला समिति के प्रतिनिधिगण, जनप्रतिनिधिगण तथा बुद्धिजीवियों ने शिरकत किया ।अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने प्रशासनिक तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा की जहाँ मेले में अधिक लोग पहुचेंगे वहां सुरक्षा,पानी,शौचालय की व्यस्था की जाएगी।मेला को सीसी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा।एसडीओ ने कहा कि  सोशल मीडिया , उपद्रवियों, अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासन की  कड़ी नजर रहेगी तथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने  मेला समिति को सख्त निर्देश दिया  कि मूर्ति विसर्जन में डीजे एवं आपत्तिजनक हथियार लेकर नहीं चलेंगे, घुड़सवारी नहीं करेंगे, मेला के दौरान  नर्तकी का प्रोग्राम नहीं करेंगे। ऐसा किए जाने पर मेला समिति के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

गौरतलब है कि बैठक के दौरान विभिन्न इलाकों से आए हुए मेला समिति के  प्रतिनिधियों ने मेला स्थल तथा संबंधित  क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा उनका निवारण करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रीणा कुमारी,  अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार तथा संबंधित  मुखिया को निर्देश दिया । एसडीओ श्री हसन ने दुर्गा पूजा के दौरान मेला स्थल पर साफ-सफाई , अस्थायी शौचालय निर्माण, तथा बसपडाव चौसा से मीट – मछली बाजार को अन्यत्र हटाने का निर्देश भी अंचलाधिकारी को दिया । उन्होंने बताया कि पूजा के मद्देनजर 4-11 अक्टूबर तक सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो इंट्री रहेगा।

मौके पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी,अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह,थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, फुलौत ओपी अध्यक्ष सुमंत कुमार सिंह, चौसा प्रखंड के भूतपूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता, चंदेश्वरी साह, चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे, सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे,चौसा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन मंडल,पुरूषोत्तम अग्रवाल,अनिल कुमार मुनका, हरि अग्रवाल, नवलकिशोर यादव, डॉ राजेश यादव, मनोज प्रसाद यादव, घनश्याम मंडल,राजकिशोर पासवान,कैलाश यादव,विनोद सिंह, कुंदन कुमार बंटी, शम्भू झा,याहिया सिद्दीकी,संजय कुमार सुमन, आरिफ आलम आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School